इंटरनेट डेस्क: बॉलीवुड के फैंस के लिए अच्छी खबर है! सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की आगामी मूवी 'परम सुंदरी' अब 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले ये मूवी 25 जुलाई को रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. मूवी के मेकर्स ने इस बदलाव की आधिकारिक घोषणा कर दी है. इसके साथ ही मूवी का एक मोशन पोस्टर भी रिलीज किया गया है, जिसमें सिद्धार्थ और जाह्नवी की शानदार झलक देखने को मिल रही है.
'परदेसिया' सॉन्ग में दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
मूवी का सॉन्ग 'परदेसिया' भी दर्शकों के बीच आ चुका है, जिसमें सिद्धार्थ और जाह्नवी के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री ने लोगों को खूब आकर्षित किया है. सॉन्ग में दोनों कलाकार प्यार में डूबे हुए नजर आते हैं और एक-दूसरे से अपने जज़्बातों का इज़हार करते दिखते हैं.
ये रोमांटिक जोड़ी बड़े पर्दे पर बिखेरेगी अपना जादू:
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी 'परम सुंदरी' का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसके निर्माता हैं दिनेश विजन. ये मूवी एक उत्तर-दक्षिण भारत की प्रेम कहानी पर आधारित है, जो संस्कृति और भावनाओं के खूबसूरत संगम को दर्शाएगी. मूवी का टीज़र जून में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. जाह्नवी कपूर को इससे पहले 'देवरा: पार्ट 1' में जूनियर एनटीआर के साथ देखा गया था. सिद्धार्थ मल्होत्रा आखिरी बार 'योद्धा' (2024) में नजर आए थे. अब दर्शकों को 29 अगस्त का बेसब्री से इंतज़ार है, जब ये रोमांटिक जोड़ी बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरेगी.