कानपुर हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल भवन यात्रा, सुविधा के नए युग की शुरुआत- ज्योतिरादित्य सिंधिया

कानपुर हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल भवन यात्रा, सुविधा के नए युग की शुरुआत- ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली: नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि कानपुर हवाईअड्डे पर नया टर्मिनल भवन यात्रा एवं सुविधा के नए युग की शुरुआत करने के साथ-साथ शहर के विकास में मदद करेगा.

इमारत का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सिंधिया शुक्रवार को करेंगे. सिंधिया ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कल का दिन कानपुर के लिए ऐतिहासिक होगा. मुख्यमंत्री करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से बहुप्रतीक्षित एकीकृत टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. यह न सिर्फ कानपुर के लिए विकास के द्वार खोलेगा बल्कि सुविधाओं के मामले में भी यह मौजूदा से 16 गुना आगे की छलांग लगा लेगा.

नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि नए टर्मिनल की इमारत लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से 6,243 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनी है. यहां व्यस्ततम समय में पूर्व के 50 की तुलना में अब 400 यात्री की क्षमता होगी. हवाई अड्डे पर नए विकसित भाग में ए321 और बी737 के तीन विमान खड़े किए जा सकेंगे. सोर्स- भाषा