ताजेवाला हेड-वर्क्स मामले में आया नया मोड़, हरियाणा का सुझाव- मावी पर नया बैराज बनाकर पानी ले सकता है राजस्थान

नई दिल्लीः ताजेवाला हेड-वर्क्स मामले में नया मोड़ आ गया है. दिल्ली में हुई बैठक के दौरान हरियाणा ने सुझाव दिया. हरियाणा ने कहा कि मावी पर नया बैराज बनाकर राजस्थान पानी ले सकता है. ओखला और ताजेवाला के बीच मावी पर बैराज बनाकर आसानी से पानी लिया जा सकता है. 

हरियाणा का सुझाव बैराज बनेगा तो और नदियों को जोड़ा जा सकेगा. लेकिन, मावी पर बैराज बनेगा तो राजस्थान  में पानी का इंतजार और लंबा होगा. केन्द्रीय जल आयोग ने हरियाणा को कहा कि ताजेवाला से ही पानी दिया जाए. वहीं इसको लेकर राजस्थान का कहना भी यहीं है. राजस्थान ने भी कहा कि ताजेवाला से ही पानी मिलना चाहिए. 

मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली में जल्द अगली बैठक होगी. बैठक में केन्द्रीय जल आयोग में चेयरमैन खुशवेंदर बोहरा  दिल्ली में हुई बैठक में राजस्थानन से ACS जल संसाधन अभय कुमार अतिरिक्त सचिव जल संसाधन भुवन भास्कर और हरियाणा WRD के सचिव पंकज अग्रवाल भी बैठक में मौजूद रहे.