New Year 2025: आराध्य गोविंददेवजी मंदिर प्रशासन ने बढ़ाया दर्शन का समय, 2024 की विदाई और 2025 के आगमन पर ठाकुरजी भक्तों को देंगे ज्यादा देर तक दर्शन

New Year 2025: आराध्य गोविंददेवजी मंदिर प्रशासन ने बढ़ाया दर्शन का समय, 2024 की विदाई और 2025 के आगमन पर ठाकुरजी भक्तों को देंगे ज्यादा देर तक दर्शन

जयपुर: जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में 2024 की विदाई और 2025 के आगमन पर ठाकुरजी भक्तों को ज्यादा देर तक दर्शन देंगे. यानी 31 दिसंबर और 1 जनवरी मंगला झांकी का समय बढ़ेगा.मंगला झांकी 4.15 बजे से 5.30 बजे तक खुली रहेगी. आम दिनो में मंगला झांकी मात्र 15 मिनट के लिए खुली रहती है, लेकिन नववर्ष से 1 दिन पूर्व और नववर्ष पर 1 घंटा 15 मिनट तक मंगला झांकी खुलेगी.

गोविंद देव जी मंदिर में सभी झांकियों का समय:
-मंगला का समय प्रात: 4:15 से प्रात: 5:30 बजे तक
-धूप का समय प्रात: 07: 45 से प्रात: 09:15 बजे तक
-श्रृंगार का समय 09:30 से 10:15 बजे तक
-राजभोग का समय 10: 45 से 11: 45 बजे तक
-ग्वाल का समय शाम 5:00 से 5:15 बजे तक
-संध्या का समय शाम 5:45 से 7:15 बजे तक
-शयन का समय रात्रि 8:00 से 8:30 बजे तक

आपको बता दें कि साल के आखिरी और पहले दिन देर तक गोविंददेवजी दर्शन देंगे. दर्शन के साथ नये साल पर लोगों की उमड़ती भीड़ के मद्देनजर फैसला​ लिया गया. जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर प्रशासन ने दर्शन का समय बढ़ाया. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को झांकियों के समय में बदलाव किया गया. कल और 1 जनवरी को मंगला झांकी 1 घंटे 15 मिनट तक रहेगी.

मंगला झांकी सुबह 4.15 से 5.30 बजे तक खुली रहेगी. दर्शनार्थियों की संख्या अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा रहती है. धूप झांकी में दर्शनार्थियों को 15 मिनट अतिरिक्त मिलेंगे. राजभोग झांकी में आधा घंटे अतिरिक्त समय तक झांकी खुली रहेगी. संध्या झांकी में भी ठाकुरजी आधा घंटे अतिरिक्त दर्शन देंगे. रात्रिकालीन शयन झांकी 15 मिनट ज्यादा देर खुली रहेगी.