Weather Update: कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के साथ नववर्ष 2025 का आगाज, ठंडी बर्फीली हवाओं से छूटी लोगों की धूजणी

Weather Update: कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के साथ नववर्ष 2025 का आगाज, ठंडी बर्फीली हवाओं से छूटी लोगों की धूजणी

जयपुर: नव वर्ष 2025 के पहले दिन ही पूरे राजस्थान में कड़ाके की सर्दी देखने को मिल रही है. उत्तरी बर्फीली हवाओं ने प्रदेश में कंपकंपी छुड़ा दी है. आज राजस्थान के कई जिलों में कोहरा और गलन देखने को मिली है. जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में कोहरा छाया हुआ है. जयपुर समेत प्रदेशभर में तापमान में गिरावट आई है. कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. अगले दो-तीन दिन तक ऐसे ही सर्दी की संभावना है. 

सीकर में नववर्ष की शुरुआत कोहरे के साथ :
सीकर में नववर्ष की शुरुआत कोहरे के साथ हुई है. आज सीकर का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री रहा. यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई. आज कल की तरह दिनभर सर्दी रहने का अनुमान है. आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है.

फतेहपुर-शेखावाटी में सर्दी का कहर:
फतेहपुर-शेखावाटी में सर्दी का कहर जारी है. आज का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया है. क्षेत्र में चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है जिसके चलते वाहन चालक  परेशान हो रहे हैं. शीतलहर ने लोगों की धूजणी छुड़वा दी है.

बारां में पश्चिमी विक्षोभ का असर :
बारां में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. शहर आज सुबह से कोहरे में लिपटा हुआ है. सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया है. कोहरा ज्यादा होने से चालकों को वाहनों की लाइट जलानी पड़ रही है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से लगातार सर्दी का असर बढ़ रहा है. सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन का भी असर हो रहा है. शीतलहर चलने से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है.

नए साल के पहले दिन ही ब्यावर कोहरे की आगोश में:
नए साल के पहले दिन ही ब्यावर कोहरे की आगोश में है. घने कोहरे के कारण लोगों की सुबह की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. वहीं कोहरा वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. कोहरे और कड़ाके की शीतलहर के चलते लोगों की कंपकंपी छुटी हुई है. सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. शीतलहर और कोहरे के कारण लगातार तपमान में गिरावट दर्ज हो रही है.

नए साल के पहले दिन डीडवाना में छाया घना कोहरा:
नए साल के पहले दिन डीडवाना में घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे के साथ क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. क्षेत्र में अभी पारा गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. कोहरे के साथ हल्की बूंदाबांदी और हवाओं ने ठंडक बढ़ा दी है. आमजन अलाव का सहारा लेकर कर अपना बचाव कर रहे हैं. वहीं मेगा हाईवे पर कोहरे की वजह से 30 मीटर की विजिबिलिटी है. कम विजिबिलिटी के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है.