New Year 2025: कैटरीना कैफ से लेकर श्रद्धा कपूर तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने किया नए वर्ष का वेलकम, 2024 को कहा अलविदा, देखें फोटोज

New Year 2025: कैटरीना कैफ से लेकर श्रद्धा कपूर तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने किया नए वर्ष का वेलकम, 2024 को कहा अलविदा, देखें फोटोज

नई दिल्ली: नए वर्ष का आगाज हो चुका है. नए वर्ष 2025 का हर किसी ने दिल से स्वागत किया और 2024 को अलविदा कहा. बॉलीवुड सेलेब्स ने नए साल का जश्न मनाया. कई सेलेब्स फैमिली के साथ पार्टी करके इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं तो कुछ ट्रिप के लिए विदेश निकल गए हैं. करीना कपूर, कैटरीना से लेकर श्रद्धा कपूर तक सेलेब्स ने शानदार तरीके से नया साल सेलिब्रेट किया है. जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. चलिए आपको बताते है कि किन किन सेलेब्स ने कैसे न्यू ईयर सेलिब्रेट किया.

कैटरीना कैफ:
चलो बात करते है कैटरीना कैफ पति विक्की कौशल की. तो दोनों कपल विदेश में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. अभिनेत्री ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलकियां अपने फैंस के साथ साझा की हैं. कैटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए सभी को न्यू ईयर विश किया है.

करीना कपूर:
अब बात करते है करीना कपूर की, तो करीना कपूर ने हर वर्ष की तरह अपनी फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए बाहर जाती हैं. इस वर्ष करीना स्विट्जरलैंड अपनी फैमिली के साथ गई हैं. क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक करीना ने अपना खास दिन अच्छे से सेलिब्रेट किए हैं. वो अपने सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखा रही हैं. क्रिसमस से लेकर अब तक करीना ने कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें तैमूर और जेह खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

श्रद्धा कपूर:
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने नए वर्ष के लिए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम पहने नजर आ रही हैं. 

दीया मिर्जा
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए श्रीलंका गई हैं. श्रीलंका में बीच पर रेस्ट करते हुए दीया मिर्जा ने अपनी कई तस्वीरें साझा की हैं. दीया की बीच तस्वीरों को बहुत पसंद किया जा रहा है.

सोनाक्षी सिन्हा:
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इस वक्त पति जहीर इकबाल के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं. उन्होंने जहीर के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फायरवर्क्स एंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं. शादी के बाद से सोनाक्षी और जहीर कई ट्रिप पर जा चुके हैं.
 

प्रीति जिंटा ने दी नए साल की बधाई:
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने पति के साथ अपनी फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने पोस्ट पर लिखा- वर्ष 2025 में साथ जाते हुए. आप सभी को न्यू ईयर की शुभकामनाएं.