नया सवेरा, नई उम्मीदों के साथ 2025 का आगाज, दुनियाभर में उत्साह-उमंग के साथ नये साल का किया स्वागत

नया सवेरा, नई उम्मीदों के साथ 2025 का आगाज, दुनियाभर में उत्साह-उमंग के साथ नये साल का किया स्वागत

जयपुर: नया सवेरा, नई उम्मीदों के साथ 2025 का आगाज हो चुका है. दुनियाभर में उत्साह-उमंग के साथ नये साल का स्वागत किया.  2024 को अलविदा कहकर 2025 का WELCOME किया. देर रात से ही मंदिरों और देवधामों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा. 

हजारों लोगों ने खाटूनगरी में बाबा श्याम मंदिर के दर्शन से नये साल की शुरुआत की. सालासर बालाजी धाम, करणी माता समेत देवधामों पर खासी भीड़ देखने को मिली. जयपुर में गोविंददेवजी, मोतीडूंगरी गणेश, खोले के हनुमान, गढ़ गणेश, काले हनुमानजी मंदिर समेत देवधामों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा. 

देशी-विदेशी पावणों को खूब भायो म्हारो राजस्थान:
देशी-विदेशी पावणों को  म्हारो राजस्थान खूब भायो. धारो म्हारे देश की संस्कृति पर्यटकों को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खुब रास आई. श-दुनिया से बड़ी संख्या में सैलानियों का प्रदेश में जमघट लगा. नये साल के जश्न के लिए धोरों की धरा जैसलमेर से लेकर लेकसिटी, गुलाबी नगरी से लेकर सूर्य नगरी और रणथंभौर पर्यटकों से  गुलजार रहा.

प्रदेश के सभी नामी और छोटे-बड़े होटल्स, रिसोर्ट्स में बुकिंग फुल रही. देशी स्वागत सत्कार, लोक कला, खानपान पर्यटकों को जमकर रास आया. जैसाणा के रतीले धोरों में कड़कड़ाती ठंड के बीच जश्न के साथ 2025 का WELCOME किया गया.