NZ vs NED: वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड-नीदरलैंड होगी आमने सामने, लगातार दूसरी बार विलियमसन की गैर मौजूदगी में उतर सकती है कीवी टीम

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में आज छठा मैच न्यूजीलैंड-नीदरलैंड के बीच खेला जाना है. मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है. ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए दूसरा मैच रहने वाला है. जिसमें न्यूजीलैंड अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट से जीत कर आ रही है. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ नीदरलैंड की टीम को 81 रनों से हार का सामाना करना पड़ा था.  

टूर्नामेंट में कीवी टीम के दूसरे मुकाबले में भी कप्तान केन विलियमसन नहीं खेलने वाले है. खिलाड़ी आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हुए थे. इसके बाद से ही खिलाड़ी टीम से बाहर चल रहे है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि केन बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मैच में वापसी कर सकते है. न्य़ूजीलैंड-नीदरलैंड के बीच मैच 13 अक्टूबर को खेला जाना है.

दोनों के बीच न्यूजीलैंड का पलड़ा भारीः
वहीं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 4 मैच खेले जा चुके है. जिसमे से न्यूजीलैंड चारों ही मुकाबले में जीत हासिल करने में सफल हुई है. जबकि टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड अपना पहला मैच जीत चुकी है. दूसरी ओर नीदरलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. 

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनः
डेवन कॉनवे, विलि यंग, रचिन रविंद्र, डिरेल मिचेल, ग्लेन फ्लिप्स, मार्क चापमन, टीम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सेंटनर, मैच हेरी, ट्रेंट बोल्ट. 

नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनः
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ`डाउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्डस, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, साकिब जुल्फिकार, लॉगन वान बीक, रूलोफ वान डर मेर्व, पॉल वान मीकरन और आर्यन दत्त.