सितम ढाह रही गर्मी के बीच राहत की खबर, 24 घंटे के भीतर केरल से टकराएगा मानसून

जयपुरः भीषण गर्मी आर लू के बीच लोगों के हाल बेहाल है. पारा कई जिलों में 50 डिग्री को पार कर चुका है. जिसने आम जन को झुलसा कर रख दिया है. ऐसे में सितम ढाह रही गर्मी के बीच राहत की खबर सामने आई है. मानसून ने रफ्तार पकड़ी ली है. 24 घंटे के भीतर मानसून केरल टकराएगा. 

मानसून मालदीव से केरल की ओर बढ़ रहा है. केरल टकराने के बाद मानसून उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ेगा. भारतीय मौसम विभाग ने मानसून बुलेटिन जारी किया है. इसके मुताबिक अगले 24 घंटों के अंदर देश के दक्षिणी राज्य केरल के तट पर मानसून टकराएगा. 

ऐसे में कुछ दिनों में ही दक्षिण भारत के राज्यों में गर्मी से राहत मिलेगी. इसके बाद नंबर मध्य और उत्तर भारत का होगा. जहां फिर अगले कुछ सप्ताह के भीतर ही मध्य और उत्तर भारत में भी गर्मी से सुकून मिलेगा. और मानसून प्रवेश करेगा.