देशभर में भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर, मानसून का मंगल प्रवेश आज, केरल में करेगा एंट्री

देशभर में भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर, मानसून का मंगल प्रवेश आज, केरल में करेगा एंट्री

नई दिल्लीः चिलचिलाती गर्मी से जहां एक ओर आम जम का जीवन अस्त व्यस्त हो रखा है. लू और गर्मी हवाओं के बीच कई जिलों में तापमान 50 डिग्री को पार कर रिकॉर्ड बना चुका है तो वहीं इसी बीच खुशब खबरी है. देशभर में भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर है. आज मानसून का मंगल प्रवेश होगा. 

दक्षिण-पश्चिम मानसून आज केरल में प्रवेश करेगा. केरल के ऊपर मानसून के आगमन की परिस्थितियां  अनुकूल बनी हुई है. केरल में पिछले दो हफ्तों से हो रही प्री-मानसून की बारिश भारी भी देखने को मिल रही है. इसके बाद आज केरल में मानसून अपनी दस्तक देगा. 

केरल के साथ उत्तर-पूर्व में भी मानसून दस्तक देगा. क्योंकि रेमल तूफान ने मानसून के प्रवाह को बंगाल की खाड़ी की ओर खींचा है. यही कारण है कि उत्तर-पूर्व में भी मानसून का रंग देखने को मिल सकता है. देश में अल नीनो प्रणाली कमजोर और ला नीना की स्थितियां सक्रिय हो रही है. जिसकी वजह से इस साल अच्छे मानसून के लिए यह अनुकूल है.