तुनिषा शर्मा(Tunisha Sharma) सुसाइड मामले में उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान(Sheezan Khan) स्टडी में है और कोर्ट में उनके खिलाफ लगातार केस चलाया जा रहा है. इस मामले में वकील लगातार उन्हें जमानत पर रिहा करवाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अब तक उनकी याचिका पर विचार नहीं किया गया है.
इस मामले में महाराष्ट्र पालघर के वसई में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एसएन देशपांडे के सामने जमानत याचिका पर वकील ने दलीलें पेश की है, जिस पर अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी.
मामले में एक्टर पर पेनल कोड की धारा 306 के तहत सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है और अगर वह इसमें दोषी पाए जाएंगे तो उन्हें 10 साल की सजा दी जा सकती है. लेकिन वकील का कहना है कि इस मामले में जांच पूरी हो चुकी है और चार्जशीट भी दायर हो गई है तो उन्हें रिहा कर देना चाहिए.
इस केस में दोनों ही पक्षों के वकीलों ने अगली सुनवाई की तारीख दिए जाने की मांग की थी. जिसको देखते हुए 2 मार्च को सुनवाई की जाएगी. अब ऐसे में एक्टर को जमानत मिलती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी. शीजान के खिलाफ 500 पन्नों की चार्जशीट दायर हुई है जिसमें कई बातें लिखी गई है.