Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षा बजट में की 1.67 लाख करोड़ की कटौती

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षा बजट में की 1.67 लाख करोड़ की कटौती

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 23 जुलाई को 2024-25 का पूर्ण बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कृषि, इनकम टैक्स से लेकर युवाओं के कौशल विकास तक कई सेक्टरों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए. वहीं दूसरी तरफ इस बजट में डिफेंस सेक्टर के हाथ निराशा लगी है. इस बार  रक्षा क्षेत्र के बजट में भारी कटौती की गई है. 

रक्षा बजट में 1.67 लाख करोड़ की कटौती
वित्त वर्ष 2024-25 के पूर्ण बजट में रक्षा बजट में 1.67 लाख करोड़ की कटौती की गई है. बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 4.54 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है. फरवरी में अंतरिम बजट में 6.21 लाख करोड़ देने का ऐलान किया गया था. 4 महीने पहले आए अंतरिम बजट की तुलना में इस बजट में 1.67 लाख कटौती की गई है. ऐसा पहली बार हुआ है जब डिफेंस सेक्टर के बजट में इस तरह की कटौती हुई है.

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने साल 2022 के बजट में रक्षा क्षेत्र को 5 लाख करोड़ रुपये दिए थे. वहीं 2023 के बजट में रक्षा क्षेत्र को 5.94 लाख करोड़ रुपये मिले थे. इसके बाद चार महीने पहले आए मोदी सरकार के अंतरिम बजट में रक्षा बजट 6 लाख करोड़ रुपये का ऐलान किया गया था. लेकिन इस बार रक्षा क्षेत्र को 4.54 लाख करोड़ रुपये मिले हैं, जो 4 साल में सबसे कम हैं. वहीं बात करें 2019 की तो बजट में रक्षा क्षेत्र को 3.19 लाख करोड़ रुपये मिले थे.