नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल मामले पर निर्मला सीतारमण का बयान सामने आया है. सीतारमण ने कहा कि इस मामले पर केजरीवाल ने अब तक एक शब्द नहीं कहा. केजरीवाल के नजदीकी ने मारपीट की. केजरीवाल को क्षमा मागंनी चाहिए. केजरीवाल लखनऊ में विभव के साथ थे. सीतारमण ने कहा कि केजरीवाल सवाल पर चुप्पी साध जाते हैं. केजरीवाल दिल्ली में क्या सुरक्षा देंगे? मामले में केजरीवाल भी जिम्मेदार हैं.
इससे पहले AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के कोर्ट रूम से बाहर निकली. CrPC की धारा 164 के तहत उनका बयान दर्ज किया गया है.पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद कल उन पर हुए हमले के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
स्वाति मालीवाल मामले पर निर्मला सीतारमण का बयान
— First India News (@1stIndiaNews) May 17, 2024
केजरीवाल ने अब तक एक शब्द नहीं कहा, केजरीवाल के नजदीकी ने मारपीट की...#FirstIndiaNews #Delhi #ArvindKejriwal #SwatiMaliwal pic.twitter.com/P7VBCtw14g
FIR में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार का नाम शामिल है.स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में भाजपा महिला मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया. केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. ‘चूड़ियां’ दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया.