आयकर विवरणी की समय सीमा में वृद्धि पर अब तक निर्णय नहीं, पिछले दो दिन से ठप पड़ा सर्वर

आयकर विवरणी की समय सीमा में वृद्धि पर अब तक निर्णय नहीं, पिछले दो दिन से ठप पड़ा सर्वर

जयपुरः आयकर विवरणी की समय सीमा में वृद्धि पर अब तक निर्णय नहीं हुआ है. पिछले दो दिन से आयकर विभाग का सर्वर ठप पड़ा है. 16 से अधिक कर सलाहकार संगठनों ने सरकार से समय सीमा में वृद्धि की मांग की है. इस बीच 30 सितंबर तक समय सीमा में वृद्धि का संदेश वायरल हो रहा हो रहा है. कल रात सोशल मीडिया पर इस संबंध में संदेश प्रसारित हुआ. हालांकि आयकर विभाग ने संदेश को फेक बताया. 

विभाग के अधिकारिक ट्विटर (X) अकाउंट पर इस संबंध में संदेश दिया. सामान्य करदाताओं के लिए आज ITR की अंतिम समय सीमा है. दबाव के कारण आयकर सर्वर पर ITR जमा नहीं हो पा रही है. रात 12 बजे से पहले ITR जमा नहीं हुई तो जुर्माना लगेगा. न्यूनतम 1000 रुपए देरी से ITR जमा कराने का दण्ड है. ITR की अंतिम समय सीमा 30 सितंबर और टैक्स ऑडिट रिटर्न-TAR की समय सीमा 31 दिसंबर करने की मांग उठी है. अग्रिम आयकर चुकाने वाले भी परेशान हो रहे है. अग्रिम आयकर की किश्त भी आज 15 सितंबर को देय है.