उत्तर पश्चिम रेलवे ने 10 ट्रेनें की रद्द, जम्मू मंडल पर भारी बारिश के चलते फैसला

उत्तर पश्चिम रेलवे ने 10 ट्रेनें की रद्द, जम्मू मंडल पर भारी बारिश के चलते फैसला

जोधपुर: उत्तर पश्चिम रेलवे ने 10 ट्रेनें रद्द की हैं. जम्मू मंडल पर भारी बारिश के चलते फैसला लिया गया है. भगत की कोठी-जम्मूवी भी संचालित नहीं होगी. 1 सितंबर के लिए 10 ट्रेनें रद्द की गई हैं.

गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी 1 सितंबर को रद्द, गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाड़मेर 1 सितंबर को को रद्द, गाड़ी संख्या 14803, भगत की कोठी - जम्मूतवी 1 सितंबर को रद्द, गाड़ी संख्या 14804, जम्मूतवी-भगत की कोठी 1 सितंबर को रद्द, गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी 1 सितंबर को रद्द की गई है.

 

वहीं गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर 1 सितंबर को रद्द, गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती 1 सितंबर को रद्द, गाड़ी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी 1 सितंबर को रद्द, गाड़ी संख्या 19108, एमसीटीएम उधमपुर-भावनगर टर्मिनस 1 सितंबर को रद्द, गाड़ी संख्या 19028, जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस 1 सितंबर को रद्द की गई है.