अरावली के एक भी पत्थर का नहीं होने दिया जाएगा नुकसान, बीजेपी का डोटासरा और जूली पर पलटवार, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः अरावली पर्वतमाला के संरक्षण को लेकर आवाज बुलंद है. पक्ष और प्रतिपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. पीसीसी चीफ डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बयानों पर बीजेपी ने पलटवार किया. बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा और कैलाश वर्मा ने साफ कहा कि खनन कम ही होगा ज्यादा नहीं होगा कमेटी के तर्क है 500मीटर के तहत जो अवैद्य खनन होता है उस पर भी रोक लगेगी डोटासरा जी से मेरा सवाल है कांग्रेस शासन में संत विजयदास को अवैद्य खनन के खिलाफ आत्मदाह करना पड़ा तब डोटासरा चुप क्यों रहे!हरियाणा,राजस्थान और गुजरात में एक पत्थर भी अरावली का अहित नहीं होने दिया जाएगा.

अरावली हिल्स की परिभाषा क्या है. इस बारे में कौन दल सही कह रहा कौन गलत. इसे लेकर सियासी परिभाषा गढ़ी जा रही. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा और कैलाश वर्मा ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह  डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी. रामलाल शर्मा ने कहा कि नई परिभाषा से खनन कम ही होगा ज्यादा नहीं होगा कमेटी के तर्क है कि 500मीटर के तहत जो अवैद्य खनन होता है उस पर भी रोक लगेगी डोटासरा जी से मेरा सवाल है कि कांग्रेस शासन में संत विजयदास को अवैद्य खनन के खिलाफ आत्मदाह करना पड़ा तब डोटासरा चुप क्यों रहे

अवैध खनन के खिलाफ बीजेपी के तर्क..
सरकार ने दो साल में अवैध खनन के खिलाफ जमकर कार्रवाई को अंजाम दिया है
भाजपा सरकार ने दो साल में 20526 प्रकरण दर्ज किए 
 दो साल में 211.26 करोड रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई
 दो साल में 2228 एफआईआर दर्ज की गई
दो साल में 1175 लोगों की गिरफ्तारी की गई
दो साल में 19744 वाहन व मशीनरी जब्त की गई भाजपा सरकार ने दो साल में अरावली के क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए 10966 प्रकरण दर्ज किए
 दो साल में 136.78 करोड़ रुपए वसूल किए गए
1002 एफआईआर दर्ज की गई
10616 वाहन जब्त किए गए और 300 लोगों की गिरफ्तारी की गई 

BJP प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की आदत है तुष्टीकरण की राजनीति करते हुए जनता में झूठ और भ्रम फैलाया जाए. इसी आदत से लाचार डोटासरा और इनके नेताओं ने पहले सीएए कानून को लेकर जनता में भ्रम फैलाया. फिर एसआईआर को लेकर जनता को गुमराह किया और अब अरावली के खनन को लेकर जनता को गुमराह कर रहे है. मैं भाजपा की भजनलाल सरकार की ओर से प्रदेशवासियों को यह आश्वस्त करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अरावली के एक भी पत्थर का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. भाजपा प्रवक्ता कैलाश वर्मा ने कहा कि अरावली हिल्स की परिभाषा क्या है, इन कांग्रेसी नेताओं को पता तक नहीं है. जो मामला कोर्ट में है, वन एवं पर्यावरण मंत्री ने स्पष्ट कर दिया, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि अरावली के एक भी पत्थर का नुकसान नहीं होगा। इसके बावजूद कांग्रेसी नेता जनता में झूठ, भ्रम फैला रहे है.