नई दिल्लीः एशिया कप के आगाज में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है. 9 सिंतबर से टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. इसी कड़ी में एक महामुकाबला पाकिस्तान के साथ खेला जाना है. जहां 14 सितंबर को भारत और पाक में टक्कर होगी. इससे पहले दोनों टीमों का भी ऐलान कर दिया गया है. लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पाक के साथ मैच को लेकर अपनी नराजगी जाहिर की है.
एक तरफ हमारे सैनिकों की शहादत हो रही है दूसरी टीम हम मैच खेले तो ये ठीक नहीं है. पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि आपने डब्ल्यूसीएल में उनके साथ नहीं खेला लेकिन एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान होने जा रहा है इस बात का जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि ये मेरा फैसला था, मेरा जमीर नहीं कह रहा था कि मैं उनके साथ मैच खेलूं. इसलिए नहीं खेला. ये मेरी निजी राय हैं कि जब तक हमारे देश के रिश्ते किसी देश के साथ ठीक नहीं है तो हमें न तो उनके साथ व्यापार और न ही क्रिकेट खेलना चाहिए. इसमे में क्रिकेट तो बहुत छोटी चीज है. लेकिन सरकार क्या सोचती है वो उनकी सोच है
बता दें कि एशिया कप में कुल 19 मैच होंगे. टूर्मामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को होगा. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल हैं तो वही ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग है.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.