नई दिल्लीः CAA को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. केंद्र सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना जारी की है. इसके तहत शरणार्थियों को नागरिकता मिल सकेगी. जिसको लेकर गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की.
इसके तहत 3 देशों के अल्पसंख्यकों को नागरिकता मिलेगी. जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के शरणार्थियों शामिल है. इसके बाद अब गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी. हिंदू, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी को नागरिकता मिलेगी.
CAA के तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को नागरिकता दी जाएगी. जबकि भारतीय नागरिकों से इसका कोई सरोकार नहीं है. संविधान के तहत भारतीयों को नागरिकता का अधिकार है. CAA या कोई कानून इसे नहीं छीन सकता.