VIDEO: हेरिटेज नगर निगम में अब 'ऑल इज वेल' ! मेयर की कार्यशैली की सभी ने की जमकर तारीफ, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: दो दिन पहले हेरीटेज नगर निगम में उठे विरोध की स्वर अब पूरी तरह ठंडे होते नजर आ रहे है यहीं नहीं हेरीटेज नगर निगम के ज्यादातर पार्षदों ने महापौर मुनेश गुर्जर की कार्यशैली की जमकर तारीफ की है उन्होने ये भी कहा कि वो महापौर मुनेश गुर्जर को ही मेयर देखना चाहते है..वहीं महापौर ने भी समितियों के गठन को लेकर सरकार को भी पत्र लिखकर जल्द समितियों के गठन की मांग की है. 

हेरीटेज नगर निगम में अब ऑल इज बैल
दो दिन पहले उठा ज्वार अब पूरी तरह हुआ ठंडा
हेरीटेज नगर निगम के ज्यादातर पार्षद महापौर से खुश
महापौर की कार्यशैली की सभी ने की जमकर तारीफ
ज्यादातर पार्षद महापौर मुनेश गुर्जर पर ही सहमत

समितियों के गठन नहीं होने से नाराज चल रहे पार्षद समय समय पर अपनी नाराजगी दिखाते हुए नजर आए है इस बार साधारण सभा की बैठक नहीं होने के चलते भी नाराजगी देखी गई दो दिन पहले कुछ पार्षद विरोधी दल के संपर्क में थे लेकिन महापौर ने भी इस मौके पर फ्रंट फुट पर बैटिंग करते हुए सभी पार्षदों की नाराजगी दूर कर दी और बाद में सभी पार्षदो ने महापौर की जमकर तारीफ की पार्षदों ने ये भी कहा कि वो महापौर मुनेश गुर्जर की कार्यशैली से पूरी तरह संतुष्ट है.

समितियों के गठन नहीं होने से नाराज चल रहे पार्षदों की नाराजगी लाजमी है लेकिन अब गेंद सरकार के पाले में है महापौर मुनेश गुर्जर ने भी पार्षदों की मांग को देखते हुए अब सरकार को पत्र लिखा है जिसमें समितियों के गठन जल्द करने की बात कही गई है यहीं नहीं महापौर ने उस वक्त भी पार्षदों का समर्थन किया था जब समितियों के गठन की मांग को लेकर पार्षद हेरीटेज नगर निगम में धरने पर बैठे थे.

हेरीटेज नगर निगम में चल रहे घमासान के बाद भी  महापौर मुनेश गुर्जर ने पार्षदों के दिलों में जगह बनाई है यहीं कारण है कि आज सभी पार्षद महापौर मुनेश गुर्जर की कार्यशैली से बेहद संतुष्ट नजर आ रहे है.