अब हैदराबाद सिर्फ तेलंगाना का ! आंध्र प्रदेश को मिलेगी नई राजधानी, अधिनियम के तहत 10 साल की मियाद हुई पूरी

अब हैदराबाद सिर्फ तेलंगाना का ! आंध्र प्रदेश को मिलेगी नई राजधानी, अधिनियम के तहत 10 साल की मियाद हुई पूरी

नई दिल्लीः अब हैदराबाद सिर्फ तेलंगाना का है. आंध्र और तेलंगाना की संयुक्त राजधानी हैदराबाद है. 10 साल पहले आंध्र और तेलंगाना का हुआ बंटवारा था. इस दौरान अधिनियम में लिखा था कि 10 साल के लिए आंध्र की राजधानी हैदराबाद रहेगी. इसके बाद तेलंगाना की राजधानी हो जाएगी. और यह 10 साल की अवधि आज खत्म होने जा रही है. 

अब आंध्र प्रदेश को नई राजधानी मिल जाएगी. यह 10 साल की अवधि आज खत्म होने जा रही है. फिलहाल आंध्र प्रदेश में 4 जून को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने जा रहे है. ऐसे में नई सरकार के गठन के बाद ही आंध्र की नई राजधानी पर फैसला हो पाएगा. 

आंध्र प्रदेश के लिए राजधानी और इसकी भौगोलिक स्थिति का भाग्य इसके विभाजन के 10 साल बाद भी अधर में लटका हुआ है. बता दें कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन कानून एक मार्च, 2014 को अस्तित्व में आया था. इसमें कहा गया था कि हैदराबाद 10 वर्ष से अधिक की अवधि के लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दोनों के लिए संयुक्त राजधानी होगी. ऐसे में अब 2 जून, 2024 से हैदराबाद सिर्फ तेलंगाना की ही राजधानी होगा.