जयपुरः परिवहन विभाग से बड़ी सामने आ रही है. अब RTO और DTO को चैकिंग करने रोज़ सड़क पर जाना अनिवार्य है. उड़नदस्तों के साथ ख़ुद RTO-DTO को चैकिंग करनी होगी.
RTO-DTO को चैकिंग के बाद विभाग के व्हाट्स एप ग्रुप में फोटो शेयर करना होगा. ताकि विभाग तक फिल्ड चैकिंग की जानकारी पहुंच सके. मुख्यालय के निर्देशों के बाद अधिकतर RTO-DTO फ़ील्ड में निकले. और चैकिंग की.
जिसका असर ये देखने को मिला कि RTO-DTO फ़ील्ड में जाकर ख़ुद कार्रवाई की. उदयपुर RTO पीएल बामनिया ने कार्रवाई कराई. उदयपुर में आज 163 चालान,4 करोड़ से अधिक का वसूला जुर्माना बना. 14 वाहनों को सीज़ किया गया. DTO प्रवर्तन अनिल सोनी भी फ़ील्ड में मौजूद रहे.