जयपुरः राजस्थान की जनता को राहत के लिए खुशखबरी है. अब "ABG" टेस्ट के लिए मरीजों के परिजन भटकना नहीं पड़ेगा. एसएमएस ICU में ही फिर से आर्ट्रियल ब्लड गैस टेस्ट शुरू किया गया है. खुद SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.राजीव बगरहट्टा का दावा है कि कार्टेज की दिक्कत के चलते ICU की मशीन में टेस्ट नहीं हो रहे थे.
इसके बाद जैसे ही जानकारी में आया तो तत्काल कार्टेज की व्यवस्था की गई. डॉ.बगरहट्टा का दावा कि अब ICU में ही "ABG" टेस्ट होंगे.
दरअसल, ICU में सुविधा के बावजूद "ABG" टेस्ट नहीं हो रहे थे. ऐसे में परिजन सैम्पल लेकर इधर-उधर भटकने को मजबूर थे. फर्स्ट इंडिया ने आज सुबह की अस्पताल की ग्राउंड रियलिटी दिखाई थी. जिसके बाद ACS मेडिकल शुभ्रा सिंह ने प्रसंज्ञान लिया. इसके बाद ICU में ही आर्ट्रियल ब्लड गैस टेस्ट फिर से शुरू किया गया.