अब यात्रियों की सुरक्षा करेंगे स्काई मार्शल, एयरपोर्ट और विमानों में होंगे तैनात

अब यात्रियों की सुरक्षा करेंगे स्काई मार्शल, एयरपोर्ट और विमानों में होंगे तैनात

जयपुरः अब स्काई मार्शल यात्रियों की सुरक्षा करेंगे. एयरपोर्ट और विमानों में ज्यादा संख्या में स्काई मार्शल तैनात होंगे. 1999 में पहली बार स्काई मार्शल की तैनाती हुई. 1999 में कंधार में एयर इंडिया की फ्लाइट IC 814 के अपहरण के बाद तैनाती हुई थी लेकिन 25 साल बाद स्काई मार्शल की तैनाती ज्यादा संख्या में होगी. 

स्काई मार्शल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक इकाई है. अंतरराष्ट्रीय मार्गों और कुछ संवेदनशील घरेलू मार्गों पर स्काई मार्शल की तैनाती होती है. सशस्त्र स्काई मार्शल सादे कपड़ों में तैनात सुरक्षा अधिकारी होते हैं. जो एयरपोर्ट के साथ-साथ यात्री विमानों में यात्रा करते हैं.