Kartavy Bhavan: अब कर्तव्य भवन से चलेगी देश की सरकार, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Kartavy Bhavan: अब कर्तव्य भवन से चलेगी देश की सरकार, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

नई दिल्लीः अब देश की सरकार कर्तव्य भवन से चलेगी. पीएम मोदी ने कर्तव्य भवन का आज उद्घाटन कर दिया है. भवन का मकसद कई मंत्रालय और विभाग को एक ही छत के नीचे लाना है. जिसमें गृह-विदेश समेत बड़े मंत्रालय कर्तव्य भवन में शिफ्ट होंगे.  

बता दें कि कर्तव्य भवन 1.5 लाख वर्गमीटर में फैला है. जो कि आधुनिक सुविधाओं से लैस है. कर्तव्य भवन में कुल 10 फ्लोर बनाए गए हैं. जहां दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर स्थित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को एक साथ लाकर उनके बीच बेहतर कोआर्डिनेशन और कामों में तेजी लाने के लिए डिजाइन किया गया है.