अब आदमखोर पैंथर की खैर नहीं, शूटआउट के आदेश के बाद वन विभाग का बड़ा फैसला, थाग्रेट हंटर को मिली खात्मे की जिम्मेदारी

उदयपुरः उदयपुर के गोगुंदा में अब आदमखोर पैंथर की खैर नहीं है. शूटआउट के आदेश के बाद वन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. और थाग्रेट हंटर को आदमखोर पैंथर के खात्मे की जिम्मेदारी मिली है. इस फैसले को आखिरी हथियार माना जा रहा है. 

हैदराबाद के जाने माने शूटर नवाब शाफत अली खान गोगुंदा पहुंचे है. शाफत अली की बंदूक की गोली से कोई आदमखोर नहीं बच पाया है. ऐसे में उन्होंने मौके पर पहुंच CCF सुनील छिद्री व DFO अजय चित्तौड़ा से घटना की पूरी जानकारी ली. 

शूटर ने आते ही आदमखोर पैंथर को पकड़ने का प्लान तैयार किया. गोगुंदा में आदमखोर पैंथर ने 12 दिनों में 7 लोगों का  शिकार किया. आदमखोर पैंथर का 13वें दिन कोई सुराग नहीं लगा. 

वन विभाग ने अलग-अलग टीमें गठित कर रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया. आर्मी के जवानों ने ड्रोन कैमरों से रात भर निगरानी की. वन विभाग के लगे पिंजरों में पुलिस के जवानों को बिठाया. हालांकि देर रात नाले के समीप आदमखोर पैंथर का मूवमेंट देखा गया. जिसके बाद दोनों गांव के बीच में पैंथर की मूवमेंट से ग्रामीणों में भय का माहौल है.