जयपुर : अब जनता से खुले मंच पर बिजली अभियंता रू-ब-रू होंगे. फील्ड की बढ़ती शिकायतों पर जयपुर डिस्कॉम प्रशासन सख्त हो गया है. सभी फील्ड अभियंता कार्यालयों में जनसुनवाई शिविर के आदेश दिए गये हैं.
माह के दूसरे और चौथे मंगलवार को जनसुनवाई शिविर लगाए जाएंगे. 27 अगस्त से डिस्कॉम क्षेत्राधिकार के सभी जिलों में शिविर शुरू होंगे. मंगलवार का अवकाश होने पर अगले कार्यदिवस पर शिविर लगेगा. शिविरों में अधिशासी और अधीक्षण अभियंता भी उपस्थिति देंगे.
शिविरों में बिजली आपूर्ति में व्यवधान, मीटर की खराबी, जले ट्रांसफार्मर बदलने, जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर को व्यवस्थित करने, ढीले तारों को ठीक करने, बिजली कनेक्शन देने, लोड समस्याओं के समाधान, बिजली बिलों की गड़बड़ी समेत कुल एक दर्जन से अधिक सेवाओं को लेकर शिकायत दर्ज करने व समाधान के निर्देश दिए है. डिस्कॉम के तकनीकी निदेशक एस एस नेहरा ने जारी आदेश किए है.
#Jaipur: अब जनता से खुले मंच पर रू-ब-रू होंगे बिजली अभियंता !
— First India News (@1stIndiaNews) August 22, 2024
फील्ड की बढ़ती शिकायतों पर जयपुर डिस्कॉम प्रशासन सख्त, सभी फील्ड अभियंता कार्यालयों में जनसुनवाई शिविर के आदेश... #RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/R39MXmWfjj