जयपुर: जनता के साथ अब उद्योगों में बिजली कटौती हो सकती है ! राजस्थान में गहराते बिजली संकट से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. भीषण गर्मी के बीच गांवों से लेकर शहरों में जबरदस्त कटौती हो रही है.
दिन में सिस्टम का फेलियर और रात में पावर फेलियर के चलते कटौती की जा रही है. हाईलेवल के निर्देश पर अब बिजली कंपनियों के स्तर पर कवायद शुरू हुई. घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली कटौती नहीं हो, इसके लिए प्लानिंग शुरू हुई.
#Jaipur: जनता के साथ अब उद्योगों में हो सकती बिजली कटौती !
— First India News (@1stIndiaNews) May 24, 2024
प्रदेश में गहराते बिजली संकट से जुड़ी बड़ी खबर, भीषण गर्मी के बीच गांवों से लेकर शहरों में जबरदस्त कटौती, दिन में सिस्टम का...#PowerCrisis @hlnagar @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/QXhZuIAWyK
औद्योगिक इकाइयों में रात के वक्त घोषित कटौती करने की प्लानिंग चल रही है, हालांकि, खुद जयपुर डिस्कॉम के CMD भानु प्रकाश एटूरू ने कमान संभाल रखी है, लेकिन मांग-उपलब्धता के बीच बड़ा अन्तर होने के चलते कटौती की एकमात्र रास्ता है.