मरुधरा में अब 'नो ऑफ सीजन; ट्यूरिज्म ऑल सीजन, 1 सितंबर से आधिकारिक तौर पर नए पर्यटन सत्र की हो चुकी शुरुआत

जयपुर: मरुधरा में अब 'नो ऑफ सीजन ट्यूरिज्म ऑल सीजन रहेगा. 1 सितंबर से आधिकारिक तौर पर नए पर्यटन सत्र की शुरुआत हो चुकी है. सर्दियों में हर महीने 3 करोड़ पर्यटकों के आगमन का लक्ष्य है.

अगले वर्ष मार्च तक पर्यटकों की भरमार रहेगी. प्रमुख पर्यटन स्थलों के आसपास होटलों की अभी से एडवांस बुकिंग हो गई है. जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, रणथंभौर, माउंट आबू, उदयपुर सर्वाधिक पसंदीदा शहर होटल, रिजॉर्ट बुक, टैरिफ में भी वृद्धि, नए इवेंट्स की श्रृंखलाएं तैयार की गई है.

दशहरा, दीपावली, क्रिसमस और न्यू ईयर पर विशेष पैकेज दिया गया है. ट्रैवल इंडस्ट्री को सर्दियों के 6 महीनों में 10 हजार करोड़ के व्यवसाय की उम्मीद है. विदेशी पर्यटकों की बुकिंग में भी 200 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. राइजिंग राजस्थान व आईफा को ध्यान में रख ट्रेवल इंडस्ट्री तैयारी कर रही है.