नई दिल्ली: अब नमाज के लिए ब्रेक नहीं मिलेगा. ब्रिटिश युग का नियम समाप्त हो गया. असम में अब जुमा की नमाज़ पढ़ने के लिए ब्रेक नहीं मिलेगा. असम असेंबली ने जुमा की नमाज के लिए मिलने वाले वक्त को खत्म किया है. असम विधानसभा में शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया गया.
सारुपथार सीट से भाजपा विधायक बिस्वजीत फुकन ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि असम स्पीकर बिस्वजीत दैमरी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इस निर्णय को सभी विधायकों का समर्थन प्राप्त है.
अब नमाज के लिए नहीं मिलेगा ब्रेक, ब्रिटिश युग का नियम समाप्त
— First India News (@1stIndiaNews) August 30, 2024
असम में अब नहीं मिलेगा जुमा की नमाज़ पढ़ने के लिए ब्रेक, असम असेंबली ने जुमा की नमाज के लिए मिलने वाले वक्त को किया...#FirstIndiaNews pic.twitter.com/aIi1R7RX0s
लोकसभा, राज्यसभा और अन्य राज्यों की विधानसभाओं में नमाज के लिए कोई ब्रेक नहीं दिया जाता. इसलिए असम विधानसभा स्पीकर ने भी इस ब्रिटिश युग के नियम को समाप्त करने का फैसला किया है.