जयपुर: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक पर ट्रायल होगा. ट्रायल के दौरान कार चलाने में दक्ष को ही लाइसेंस मिल सकेगा. परिवहन विभाग का मारुति सुजुकी के साथ 3 साल का MoU हुआ.
परिवहन सचिव शुचि त्यागी और मारुति सुजुकी के CSR के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट तरुण अग्रवाल ने MoU पर हस्ताक्षर किए. शुरुआत में प्रदेश के 20 RTO और DTO में ड्राइविंग ट्रैक के लिए सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने और मेंटेनेंस का काम करेगा.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक पर ट्रायल
— First India News (@1stIndiaNews) September 2, 2025
ट्रायल के दौरान कार चलाने में दक्ष को ही मिल सकेगा लाइसेंस, परिवहन विभाग का मारुति सुजुकी के साथ 3 साल का MoU...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial pic.twitter.com/KJY7lLJgPN
कंपनी ट्रैक पर कैमरे-सेंसर और टेक्निकल की नियुक्त करेगी. वहीं, ट्रैक का संचालन आरटीओ की ओर से किया जाएगा. ऑनलाइन तय तारीख पर जगतपुरा RTO में 45 मिनट पूर्व पहुंचना होगा. 20 मिनट क्लास अटैंड करने के साथ 4 प्रकार के ड्राइविंग टेस्ट देने होंगे.