अब "मातृ वंदना योजना" के तहत दिव्यांग गर्भवती महिला को मिलेगा अधिक लाभ, 1 सितंबर से मिलेंगे 10 हजार रुपए

अब "मातृ वंदना योजना" के तहत दिव्यांग गर्भवती महिला को मिलेगा अधिक लाभ, 1 सितंबर से मिलेंगे 10 हजार रुपए

जयपुरः राजस्थान प्रदेश की दिव्यांग गर्भवती महिला के लिए "मातृ वंदना योजना" से जुड़ी बड़ी खुशखबरी है. अब "मातृ वंदना योजना" के तहत दिव्यांग गर्भवती महिला को अधिक लाभ मिलेगा. गर्भवती दिव्यांग महिलाओं को 1 सितंबर से 10 हजार रुपए मिलेंगे. पहले इसी योजना में दिव्यांग गर्भवती महिला को 6 हजार 500 रुपए मिलते थे. 

इस बार बजट में सरकार ने यह राशि बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दी.  यह राशि 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाली गर्भवती महिलाओं को 3 किस्त में दी जाएगी. इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकरण या पहली प्रसव पूर्व जांच पर 4 हजार रुपए मिलेंगे. 

बच्चे के जन्म पर 3 हजार की राशि दी जाएगी और बच्चे के जन्म के पंजीकरण और पहले चरण के सभी टीके लगने पर 3 हजार की राशि दी जाएगी.