शेयर बाजारों ने अडाणी ग्रीन एनर्जी को दीर्घकालिक निगरानी के दूसरे चरण में रखा

नई दिल्ली: शेयर बाजार एनएसई और बीएसई ने कहा कि अडाणी ग्रीन एनर्जी को मंगलवार, 28 मार्च से दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी कदम (एएसएम) के दूसरे चरण के दायरे में रखा जाएगा.  शेयर बाजारों के परिपत्रों में यह जानकारी दी गई. 

इसमें कहा गया कि अडाणी ग्रीन एनर्जी एएसएम रूपरेखा के दायरे में बनी रहेगी लेकिन 28 मार्च से इसे संबंधित उच्च चरण में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.  इससे पहले एनएसई और बीएसई ने अडाणी समूह की दो कंपनियों अडाणी टोटल गैस और अडाणी ट्रांसमिशन को दीर्घकालिक एसएसएम के दूसरे चरण से हटाकर शुक्रवार को पहले चरण में रख दिया था. इससे पहले, 17 मार्च को दोनों शेयर बाजारों ने अडाणी ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी को दीर्घकालिक एएसएम के पहले चरण में रखा था. सोर्स-भाषा