कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI में फिर से होंगे संगठन चुनाव, तीन चरणों में होंगे चुनाव, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई में करीब 5 साल बाद एक बार फिर से संगठन चुनाव शुरु होंगे. संगठन चुनाव 3 चरणों में होंगे. पहले फेज में उन राज्यों में चुनाव होंगे जहां प्रदेशाध्यक्ष के पद खाली पड़े हैं. दूसरे चरण के चुनाव में पांच साल का कार्यकाल पूरा होने वाले स्टेट शामिल होंगे. आखिरी चरण में 3 साल का प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले राज्य होंगे. वही मेंबरशिप फीस भी 15 रुपए से बढ़ाकर 25 रुपए कर दी गई है.

5 साल के ब्रेक के बाद एक बार एनएसयूआई में वापस संगठन चुनाव होंगे. पिछले दिनों दिल्ली में हुई संगठन की राष्ट्रीय कार्यसमिति में यह अहम फैसला लिया गया. दरअसल यूथ कांग्रेस की तरह पहले एनएसयूआई में भी संगठन चुनाव होते थे. लेकिन फिर साल 2020 में इन पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब फिर से संगठन चुनाव शुरु होने की हाईकमान ने हरी झंडी दे दी है.

NSUI में फिर से शुरु होंगे संगठन चुनाव
साल 2020 में संगठन चुनाव पर लग गए थे ब्रेक
3 चरणों में शुरु होंगे संगठन चुनाव
पहले चरण में जहां प्रदेशाध्यक्ष नहीं है उन राज्यों में होंगे चुनाव 
दूसरे फेज में 5 साल का प्रदेशाध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने वाले राज्य होंगे शामिल
आखिरी चरण में 3 साल का कार्यकाल पूरा होने वाले स्टेट में होंगे चुनाव
राजस्थान में आखिरी बार 2017 में हुए थे संगठन चुनाव
विधायक अभिमन्यु पूनिया चुने गए थे राजस्थान में प्रदेशाध्यक्ष
उसके बाद 2020 में अभिषेक चौधरी को मनोनीत किया गया प्रदेशाध्यक्ष

वापस संगठन चुनाव पुराने फॉर्मेट से ही होंगे. मतलब पहले करीब एक माह सदस्यता अभियान चलेगा. उसके बाद प्रदेशाध्यक्ष,प्रदेश महासचिव औऱ जिला अध्यक्षों के तीन पदों पर चुनाव होंगे. सबसे ज्यादा वोट लेने वाले को यह पोस्ट दी जाएगी. प्रदेशाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने वालों को वोटों के हिसाब से फिर प्रदेश उपाध्यक्ष औऱ ऐसे ही फिर महासचिव पोस्ट पर लड़ने वाले को प्रदेश सचिव निर्वाचित किया जाएगा. सदस्यता शुल्क भी 15 रुपए से बढ़ाकर 25 रुपए कर दिया गया है. राजस्थान में फिलहाल संगठन चुनाव नहीं होंगे. 

आपको बता दे कि कांग्रेस में नई और यूथ लीडरशिप को आगे लाने के लिए राहुल गांधी ने यूथ कांग्रेस औऱ एनएसयूआई में संगठन चुनाव करने का प्रयोग शुरु किया था. लेकिन बाद में निर्वाचित पदाधिकारियों के सीनियर लीडर के निर्देश नहीं मानने से संगठन की धार कमजोर होने लगी थी. जिसके चलते एनएसयूआई संगठन में चुनाव बंद करने का फैसला लिया. हालांकि इस दौरान यूथ कांग्रेस में संगठन चुनाव जारी रहे. अब संगठन की डिमांड पर हाईकमान ने फिर से एनएसयूआई में भी चुनाव शुरु कराने का फैसला लिया है.

कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI में फिर से होंगे संगठन चुनाव
पांच साल के ब्रेक के बाद फिर से शुरु होंगे चुनाव
तीन चरणों में होंगे संगठन के चुनाव
पहले चरण में उन राज्यों में होंगे चुनाव जहां प्रदेशाध्यक्ष नहीं है
दूसरे फेज में 5 साल का कार्यकाल पूरा होने वाले राज्यों में होंगे चुनाव
आखिरी चरण में उन राज्यों में चुनाव जहां अध्यक्ष का हो गया 3 साल का कार्यकाल