चिकित्सा विभाग में बड़ी मशक्कत के बाद आई तबादला सूची, इसे मिली जनस्वास्थ्य की अहम जिम्मेदारी

चिकित्सा विभाग में बड़ी मशक्कत के बाद आई तबादला सूची, इसे मिली जनस्वास्थ्य की अहम जिम्मेदारी

जयपुरः विभाग में बड़ी मशक्कत के बाद बड़े अफसरों की तबादला सूची आई है. डॉ.रवि प्रकाश शर्मा को निदेशक जनस्वास्थ्य की अहम जिम्मेदारी दी गई है. जबकि इस पद पर लगे रवि प्रकाश माथुर को निदेशक, ESI बनाया गया है. 

निदेशक एड्स के पद पर डॉ.ओपी थाकन और निदेशक शिफू के पद पर डॉ.SS अग्रवाल को लगाया गया है. इसके साथ ही कुल 18 बड़े डॉक्टरों की जंबो तबादला सूची जारी हुई है.