जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सेंट्रल पार्क सहित 14 प्रमुख पार्कों के बेहतर रखरखाव और इससे संबंधित समस्याओं व शिकायतों के तत्काल निस्तारण के लिए जेडीए ने नई व्यवस्था लागू की है. क्या है यह नई व्यवस्था और किस तरह से यह करेगी काम? जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से रखरखाव किया जा रहे सेंट्रल पार्क सहित 14 प्रमुख पार्कों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. ऐसा पहली बार है जब पार्कों के बेहतर रखरखाव और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिहाज से प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. इन पार्कों के रखरखाव को लेकर आ रही शिकायतों को देखते हुए जेडीए आयुक्त आनंदी के निर्देश पर प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं. आपको बताते हैं आखिर इन प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति करने की जरूरत क्यों पड़ी और ये अधिकारी किस तरह से काम करेंगे.
ये अधिकारी कैसे काम करेंगे?:
पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी है जेडीए के उद्यान अधिकारी,
विद्युत अभियंता और संबंधित सिविल अभियंता की
तीनों अधिकारियों में समन्वय नहीं होने से नहीं हो रहा था निस्तारण
पार्कों के रखरखाव संबंधी शिकायतों का नहीं हो रहा था तत्काल निवारण
आपसी समन्वय और जिम्मेदारी के लिहाज से नियुक्त किए प्रभारी अधिकारी
समस्याओं व शिकायत के निस्तारण के लिए ये अधिकारी होंगे जिम्मेदार
ये अधिकारी प्रतिदिन अनिवार्य तौर पर करेंगे पार्क का निरीक्षण
पार्क की स्वच्छता,पेड़-पौधों व लॉन की देखरेख,विद्युत,
जल,नागरिक सुविधाओं की स्थिति,कचरे का एकत्रीकरण और
उसका निस्तारण,शौचालय की सफाई,सुरक्षा व्यवस्था,
पार्किंग व्यवस्था,ट्रेक का रखरखाव व अन्य कार्यों का करेंगे निरीक्षण
निरीक्षण में पाई गई कमियों का संबंधित स्टाफ और
संबंधित ठेकेदार से मौके पर ही कराएंगे निराकरण
इन प्रभारी अधिकारियों को हफ्ते में दो बार देनी मॉनिटरिंग रिपोर्ट
वन संरक्षक को निरीक्षण की देनी होगी मॉनिटरिंग रिपोर्ट
अगर पार्क से संबंधित ठेकेदार बरतता कोई अनियमित्तता और
ठेकेदार का कार्य निविदा की शर्तों के अनुरूप नहीं हैं संतोषजनक
तो ये अधिकारी ठेकेदार को अपने स्तर पर दे सकेंगे नोटिस
नोटिस जारी कर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही कर सकेंगे सिफारिश
संबंधित प्रकोष्ठ के प्रभारी को कार्यवाही की कर सकेंगे सिफारिश
पार्कों में किसी प्रकार से रखरखाव में कमी पाए जाने,आमजन की शिकायतों का तत्काल निराकरण नहीं होने और पार्क के नियमित निरीक्षण में लापरवाही बरतने पर जेडीए प्रशासन की ओर से इन प्रभारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
किस पार्क में कौन प्रभारी अधिकारी?:
सेंट्रल पार्क,नेहरू बालोद्यान,जवाहर सर्किल पार्क,
रामनिवास बाग,दादूदयाल नगर पार्क,आदिनाथ पार्क,
शिवाजी पार्क,स्मृति वन पार्क विद्याधर नगर,
स्वर्ण जयंती पार्क,करधनी सी-ब्लॉक पार्क,वुडलैण्ड पार्क,
वैशाली नर्सरी सर्किल व पिकॉक गार्डन के लिए नियुक्त किए गए हैं प्रभारी अधिकारी
सेंट्रल पार्क में कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र कुमार,
नेहरू बालोद्यान में उद्यान अधीक्षक अब्दुल मजीद,
जवाहर सर्किल पार्क में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम विकास शर्मा,
रामनिवास बाग में सहायक वन संरक्षक नीलोफर,
दादू दयाल नगर पार्क में क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वितीय राहुल शर्मा,
आदिनाथ पार्क में वनपाल चेतराम जलुथरिया,
शिवाजी पार्क में वनपाल महेंद्र कटारिया और
स्मृति वन पार्क विद्याधर नगर में वनपाल दयानंद यादव को किया नियुक्त
इसी तरह स्वर्ण जयंती पार्क में वनरक्षक होशियार सिंह,
करधनी सी ब्लॉक पार्क में सहायक अभियंता अनीता मील,
अंबेडकर पार्क में सहायक अभियंता दयानंद आर्य,
वुडलैंड पार्क में क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वितीय जितेंद्र सिंह,
वैशाली नर्सरी सर्किल में कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार,
पीकॉक गार्डन में कनिष्ठ अभियंता कुसुम मीणा को किया नियुक्त