VIDEO: अधिकारियों को मिलेगा पदोन्नति का तोहफा, 2024 के लिए RAS से IAS में होगा प्रमोशन, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: साल 2023 के लिए स्टेट सिविल सेवा से आईएएस में पदोन्नति के बाद अब 2024 के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. 2024 के लिए आरएएस से आईएएस में प्रमोशन के जरिये चयन के लिए 19 पद निर्धारित किए गए हैं. इसके बाद अब जल्द ही प्रमोशन प्रक्रिया सिरे चढ़ने के आसार हैं. आरएएस से आईएएस में प्रमोशन के जरिये चयन के लिए इस बार 1997 और 1998 बैच के अधिकारी दावेदार हैं.

इस बार के संभावित दावेदारों में प्रमुख नाम ये हो सकते हैं:
-1997 बैच

-डॉ. राकेश कुमार शर्मा
-नवनीत कुमार
-सुखवीर सैनी
-जसवंत सिंह 
-हरफूल सिंह यादव
-राजेश वर्मा
-सुरेशचंद्र
-महेन्द्र कुमार खींची
-अजीत सिंह राजावत
-अवधेश सिंह
-राकेश शर्मा
-जगवीर सिंह
-बृजेश कुमार चांदोलिया
-डॉ.हरसहाय मीणा

1998 बैच :
-जुगल किशोर मीणा
-ललित कुमार 
-डॉक्टर शिवप्रसाद सिंह
-मेघना चौधरी
-एसीआर पूरी होने पर ओमप्रकाश तृतीय या राजेश सिंह

इनमें से सुरेशचंद्र और डॉक्टर शिवप्रसाद सिंह का राजस्व मंडल सदस्य पद पर तबादला हो गया है और यदि उनके वहीं रहने की स्थिति बनती है तो अगली वरिष्ठता वाले अधिकारी का नाम आ जाएगा. इसके बाद 1998 बैच के कुछ आरएएस अधिकारी प्रमोट होने से रह जाएंगे जिन्हें अगले रिक्ति वर्ष में स्थान मिल सकता है.