Ajmer News: सागरमती नदी में डूबने से बुजुर्ग की हुई मौत, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकाला बाहर

अजमेर: पीसांगन थाना क्षेत्र के नाथूथला में सागरमती नदी में डूबने से 80 वर्षीय चरवाहे की मौत हो गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल कर पीसांगन चिकित्सालय की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया. 

जहां मृतक के पुत्र नाथूथला निवासी सुलेमान की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया और मामले की जांच शुरू कर दी. थानाधिकारी सुरजीत ठोलिया के मुताबिक नाथूथला निवासी 80 वर्षीय बजरंग काठात की सागरमती नदी में डूबने से मौत हो गई, वह पशु चराने गया हुआ था, उसी दरम्यान वह नदी में डूब गया, 

प्रशिक्षु उप निरीक्षक राकेश कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकलवाया,  परिजन की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए प्रशिक्षु उप निरीक्षक राकेश कुमार, एएसआई हजारीलाल मीणा ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया और मामले की जांच शुरू कर दी.