15 अगस्त पर गदर-2 ने मचाया धमाल, ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म

नई दिल्लीः सनी देओल की फिल्म गदर-2 रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है. हर कोई फिल्म की प्रशंसा कर रहा है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कमाई की रफ्तार कुछ इस कदर पकड़ी हैं कि थमने का नाम नहीं ले रही है. 15 अगस्त को दमदार प्रदर्शन के बाद फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है. इतना ही नहीं सनी ने ओएमजी से दोगुना कमाई की है. 

10 अगस्त को रिलीज हुई देशभक्ति पर आधारित फिल्म गदर-2 लगातार धमाल मचा रही है. शानदार ओपनिंग मिलने के बाद अब फिल्म 15 अगस्त के पर्व पर 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गयी है. फिल्म ने 15 अगस्त को 55 करोड़ की कमाई करते हुए अभी तक कुल 228 करोड़ कलेक्शन कर लिय़ा है. ऐसे में अब उम्मीद जतायी जा रही है कि फिल्म अगले सप्ताह तक 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. 

15 अगस्त पर किया दमदार प्रदर्शनः
ऐसे में एक नजर फिल्म के कलेक्शन पर डाले तो पहले दिन 40.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. गदर-2 दूसरे दिन की 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. दूसरे दिन 43.08 करोड़, तीसरे दिन 51.70 करोड़ और चौथे दिन 38.70 करोड़ का बिजनेस किया है. जबकि 15 अगस्त को सबसे ज्यादा कलेक्शन 55 करोड़ का किया. जिसके बाद फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है. और कुल कारोबार 228 करोड़ तक का है.