नई दिल्ली: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को राज्यसभा में कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि छत्तीसगढ़ का रायपुर हवाई अड्डा एक घरेलू हवाई अड्डा हैं जहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति नहीं है.
छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य शुक्ला ने सवाल किया था कि क्या रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे से सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान आरंभ करने का कोई प्रस्ताव है?
इसके लिखित जवाब में सिंधिया ने कहा कि रायपुर एक घरेलू हवाई अड्डा है और फिलहाल घरेलू हवाई अड्डों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति नहीं है. (भाषा)