नई दिल्लीः तेजप्रताप यादव को रविवार को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. इसके बाद अब तेजप्रताप पर पत्नी ऐश्वर्या ने कहा कि तलाक के बारे में मीडिया से पता चला. चुनाव की वजह से ड्रामा कर रहे है. पूरा परिवार ड्रामा कर रहा है. मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की ?
मारपीट की तब न्याय कहां गया ? मुझे पीटा गया तब सामाजिक न्याय कहां था ? ये सभी लोग मिले हुए हैं. परिवार को एक दूसरे के बारे में पता है. हर बार मुझे कसूरवार ठहराया गया.
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे और पार्टी के वरिष्ठ नेता तेजप्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. यह कदम लालू यादव की पार्टी और परिवार दोनों में एक बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है.