नागपुर : राष्ट्रहित का ध्येय उर ले विजयपथ पर बढ़ चले, संघ पथ पर बढ़ चले...प्रत्येक स्वयंसेवक आज संघ का स्थापना दिवस मना रहा है. नागपुर मुख्यालय में संघ का सबसे बड़ा सालाना दशहरा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. संघ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को धर्म का सही अर्थ पता होना चाहिए. राष्ट्रीय चरित्र के बलबूते ही देश बड़ा होता है. मोहन भागवत ने कहा कि इजरायल के साथ हमास के साथ जो युद्ध छिड़ा वो कैसा व्यापक हुआ. उससे दुनिया पर क्या असर पड़ेगा उसकी चिंता विश्व को है.
मोहन भागवत ने कहा कि कौन-कौन इसमें झुलसेगा, इसकी चिंता सबको है. भारत लगातार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है,समाज की समझदारी भी बढ़ रही है. जम्मू कश्मीर के चुनाव भी शांति पूर्ण संपन्न हुए हैं. इसके साथ ही देखते हैं कि दुनिया में भारत की साख बढ़ी है. मोहन भागवत ने कहा कि हमारा योग दुनिया में ना केवल फैशन बना है, बल्कि उसके महत्व को दुनिया भी स्वीकार कर रही है. भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है, सामरिक बल भी बढ़ रहा है.
मोहन भागवत ने कहा कि भारत आगे बढ़ रहा है, भारत आगे ना बढ़े ऐसा चाहने वाली शक्तियां भी दुनिया में हैं. भारत को दबाने के लिए वह तरह तरह के प्रयास करेंगे, चालें चलेंगे और ऐसा हो भी रहा है. हम सबको मदद करते हैं, शत्रुता करने वालों को भी आवश्यकता में मदद करते हैं.ऐसा स्वभाव दुनिया में नहीं है, इसलिए भारत आगे बढ़ रहा है. कोई भी देश जो आगे बढ़ रहा है उसकी राह में अडंगा लगाने वाले लोग भी होते हैं. मोहन भागवत ने कहा कि कट्टरपन की मानसिकता जब तक है तब तक वहां हिंदुओं ही नहीं, बल्कि अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले का खतरा बरकरार रहेगा. दुर्बल रहना अपराध है, हिंदू समाज को समझना चाहिए. संगठित होकर ही आप किसी चीज का मुकाबला कर सकते हैं.इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत विजयादशमी के मौके पर आज नागपुर के रेशम बाग मैदान में शस्त्र पूजन किया.