धुलंडी के मौके पर छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर मचाया हुडदंग

धुलंडी के मौके पर छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर मचाया हुडदंग

ब्यावर: होली के दूसरे दिन शुक्रवार को शहर में धुलण्डी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. धुलंडी पर्व के दौरान शहरवासियों ने एक-दूसरे के घरों में जाकर एक दूसरे को होली पर्व की बधाईयां देते हुए रंग व गुलाल लगाई. इस दौरान एक दूसरे ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया.

धुलण्डी के दिन दिनभर होली खेलने वालों की टोलियां बाजारों में घूमती रही. इस दौरान शहर के डिग्गी चौक में भी बच्चों ने धुलण्डी के दिन जमकर होली खेली. इस दौरान लोहे के कड़ाहो में भरे रंगों के एक दूसरे पर फैंकते हुए होली पर्व का आनंद लिया.

दिनभर युवाओं की टोलियां ढोल बजाते हुए शहर में घूमती रही तथा अपने प्रियजनों तथा दोस्तों को रंग-गुलाल लगाते हुए जमकर धमाल मचाया. देर शाम तक शहर के बाजारों में बुरा ना मानो होली के स्लोगन गूंजते रहे.