हर हर महादेव और बोल बम से गूंजे शिवालय, सावन मास के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों का मंदिरों में उमड़ा जन सैलाब

हर हर महादेव और बोल बम से गूंजे शिवालय, सावन मास के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों का मंदिरों में उमड़ा जन सैलाब

जयपुर: सावन का आज दूसरा सोमवार है. श्रावण मास का सोमवार व्रत शिव पूजा के लिए विशेष माना जाता है. श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि 29 जुलाई के दिन सुबह से शाम 5.55 बजे तक है. उसके बाद से षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगी. शिव भक्तों की शिवालयों पर भीड़ लगी हुई है. झारखंड महादेव, ताड़केश्वर महादेव,जंगलेश्वर महादेव सहित प्रदेश के शिवालयों में श्रद्धालु भगवान शिव का अभिषेक कर रहे है. राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में आज शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड रहा है. शहर के शिवालय हर हर महादेव, बोल बम के जयकारों गूंजायमान है.

श्रद्धालु बाबा भोले नाथ की मनुहार करते नजर आ रहे है. भगवान शंकर की विशेष पूजा अर्चना हो रही है. वहीं जोधपुर के शिवालयों में सावन के दूसरे सोमवार पर भीड़ उमड़ रही है. अलग-अलग शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. गोल बिल्डिंग स्थित जबरेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालु  शिव आराधना कर रहे है. मोहनपुरा स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर में अभी पूजा-अर्चना की धूम है. महल श्रीधर महाराज के नेतृत्व में पूजा अर्चना हो रही है.

उधर पाली जिले में अलसुबह से आस्था का जन सैलाब उमड़ रहा है. अरावली की पहाड़िया हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी. परशुराम महादेव के दर्शन को शिव भक्त उमड़े. भक्तों का तांता लगा हुआ है, लंम्बी लाइन में खड़े रहकर श्रद्धालु भोले नाथ के दर्शन कर रहे है. अरावली की पहाड़ियों के बीच परशुराम महादेव विराजमान हैं. पहाड़ियों पर पैदल चलकर 500 चिढ़ियां चढ़कर श्रद्धालु भोले नाथ के दर्शन कर रहे है.