प्रदेश में एक बार फिर सर्दी ने पकड़ा जोर, मौसम विभाग का येलो अलर्ट, इन 12 जिलों में बारिश की संभावना

राजस्थानः प्रदेश में सर्दी एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है. यही कारण है कि न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभान ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. अगले 3 घंटे में 12 जिलों में बारिश की संभव जताई है. इसके मुताबिक जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर , श्रीगंगानगर, जोधपुर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां और आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. 

राज्य में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. 10 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. सबसे कम रात का पारा संगरिया में 3.7 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा पिलानी और सीकर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 

इन शहरो में रात का तापमानः 
सगरिया : 3.7

गंगानगर : 5.1
 
माउंट आबू : 6

पिलानी- 5.5

सीकर : 5.5

चूरू : 7.6

अलवर : 6

फतेहपुर : 8.4