मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रेलवे रोड क्षेत्र स्थित ईदगाह मोहल्ले में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान का अपमान किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनमें से एक को हिरासत में ले लिया गया है.
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक राष्ट्रगान के दौरान अपमानजनक तरीके से नृत्य करता दिखाई दे रहा है. वहीं, उसके साथ खड़ा एक अन्य युवक हंसता, जबकि तीसरा युवक वीडियो बनाता नजर आ रहा है.
साथ खड़ा युवक हंसता दिखाई दे रहा:
सूत्रों के मुताबिक, मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने तीनों युवकों-अदनान, रूहुल और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि वीडियो में राष्ट्रगान पर नृत्य करते दिख रहे अदनान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, वीडियो के बैकग्राउंड में राष्ट्रगान बज रहा है और शुरुआती आठ सेकंड तक अदनान सलामी देने की मुद्रा में नजर आ रहा है. इसके बाद, आखिरी की पंक्तियों के दौरान वह आपत्तिजनक नृत्य करने लगता है, जिस पर उसके साथ खड़ा युवक हंसता दिखाई दे रहा है. सोर्स-भाषा