'एक राष्ट्र एक चुनाव' अभियान, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल बोले, बार-बार चुनाव होना एक बड़ी समस्या 

'एक राष्ट्र एक चुनाव' अभियान, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल बोले, बार-बार चुनाव होना एक बड़ी समस्या 

जयपुर: वन नेशन वन इलेक्शन का 'स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन वन इलेक्शन' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में सुनील बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव की प्रक्रिया स्वस्थ होनी चाहिए. 96 करोड़ वोटर है आज भारत देश में. देश में प्रतिवर्ष किसी न किसी प्रदेश में चुनाव होते हैं. बार बार चुनाव होना एक बड़ी समस्या है. चुनाव लोकतंत्र की एक प्रक्रिया है. केवल चुनाव जीतकर आना ही लक्ष्य नहीं होना है. देश के सभी लोगों का ध्यान चुनाव में ही रहता है. देश में बार-बार चुनाव होना बड़ी समस्या है. इस बार लोकसभा चुनाव में 1 लाख 35 हजार करोड़ खर्च हुआ. यानी एक वोट की कीमत 1400 रुपए है.

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया स्वस्थ हो निष्पक्ष हो यह बड़ी चुनौती है. आजादी के बाद पहले चुनाव में 19 करोड़ मतदाता थे. 96 करोड़ वोटर 2024 के चुनाव में थे. लगातार 4 बार लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हुए. 1967 से अस्थिरता का दौरा शुरू हुआ. पिछले 30 साल से हर साल किसी ना किसी प्रदेश में चुनाव हुए हैं. बार-बार चुनाव होने से समस्याएं आ रही है. महाराष्ट्र में लगभग एक साल आचार संहिता लगी रही है. हर प्रदेश में करीब 150 दिन आचार संहिता के कारण कार्य नहीं होते है. चुनाव में आगे भी काम करना है. मुख्य मुद्दा चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि चुनाव जीतकर जनता के लिए कार्य करना है. राजनीतिक पार्टियों का ध्यान केवल चुनाव जीतने पर ही लगा रहता है.

सुनील बंसल ने कहा कि वो देश आगे बढ़ता है जो आवश्यकता के आधार पर बदलाव करता है. अभी हाल ही में 3 क्रिमिनल कानून को बदलने का काम किया. चुनाव में भी रिफॉर्म्स किया है. यह देश का मुद्दा है किसी राजनीतिक पार्टी का एजेंडा नहीं है. यह देश एक बहुत बड़ा पॉलिटिकल, सोशल रिफॉर्म्स होने वाला है. बार-बार चुनाव होने से सामाजिक राजनीतिक वैमनस्यता बढ़ रही है.

सुनील बंसल ने कहा कि एक देश एक चुनाव से युवाओं को अधिक अवसर मिलेगा. देश को परिवारवाद से मुक्ति मिलेगी. यह देश के लिए आवश्यक है. देश की जीडीपी में अगर अमेरिका टैरिफ को लेकर दादागिरी कर रहा है. दुनिया में एकमात्र भारत है जो अमेरिका के सामने खड़ा है. भारत ने पहली बार संदेश दिया है कि भारत किसी के सामने नहीं झुकेगा. 11 साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को मजबूत होते देखा है. पहली बार विदेशों में रेड कार्पेट वेलकम भारत के पीएम का हुआ. ये पॉलिटिकल पार्टी का एजेंडा नहीं, भारत देश का एजेंडा है. हमारे लिए सबसे पहले देश है.

सुनील बंसल ने कहा कि देश में बदलाव में छात्रों की बड़ी भूमिका है. आपको कॉलेज, यूनिवर्सिटी में जाना है. वन नेशन वन इलेक्शन पर भाषण दीजिए. इस व्यवस्था से भी लगातार भाजपा चुनाव जीत रही है. बावजूद इसके वन नेशन वन इलेक्शन होना चाहिए. राहुल गांधी की वोटर यात्रा पर सुनील बंसल ने कहा कि 2002 के बाद वोटर लिस्ट का संशोधन नहीं किया. जिनकी मौत हो गई. जो अलग-अलग स्थानों पर वोटर है उनके नाम काटे जा रहे हैं. भारत में वोट डालने अधिकार भारत के नागरिक को ही है, लेकिन घुसपैठिये को चुनाव से रोकना होगा. बिहार में दो नेता देश को भ्रमित कर रहे हैं. वन नेशन वन इलेक्शन 'वन वोटर' लिस्ट होनी चाहिए. इतना बड़ा अभियान बनना चाहिए कि विरोध करने वाले नेताओं को सौ बार सोचना पड़े.