जयपुर: डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की सरकार के साथ चल रही वार्ता खत्म हो गई है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डॉ. किरोड़ीलाल के साथ सरकार की वार्ता हुई. वार्ता के बाद राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि DG साहब की निगरानी में 4 खास पेपर्स प्रकरण की जांच होगी.
DG खुद इस जांच का सुपरविजन करेंगे. 7 दिन में सरकार कोई न कोई बड़ी कार्रवाई करेगी. हमारी CBI जांच की मांग बराबर रहेगी. 12 फरवरी तक आंदोलन स्थगित है,क्योंकि प्रधानमंत्री आ रहे हैं. 7 दिन में संतुष्टि वाली कार्रवाई हुई तो आगे आंदोलन नहीं करेंगे.
गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव मीडिया से मुखातिब हुए. किरोड़ीलाल मीणा साथ में मौजूद रहे. गृह राज्यमंत्री यादव ने कहा कि सरकार से सौहार्द्रपूर्ण वार्ता हुई है.उनके बिंदुओं पर जांच हो रही. डीजीपी की मॉनिटरिंग में जांच होगी. जो भी मुल्जिम होगा उसे नहीं छोड़ेंगे. प्रदेश में सभी सहमत है कि नौकरियों में टेस्ट होते.
उसमें कहीं पर भी पेपर लीक न हो. हम आगे और फुल प्रूफ एग्जाम करवाएंगे. जिनके पास भी अच्छे सुझाव है राज्य सरकार स्वागत करती है. पूरी जांच सख्ती के साथ होगी. कोई कितना भी अपने आप को VIP समझे जेल में होगा. CBI में जांच जाना हल नहीं है. एक सप्ताह में जांच की जाएगी.