जयपुर : महंगाई से आमजन को राहत देने के लिए राज्य में उपभोक्ताओं को रियायती दर पर प्याज उपलब्ध करवाये जाएंगे. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा एवं सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने इस व्यवस्था का शुभारम्भ किया. उन्होंने नेहरू सहकार भवन से 10 वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि आमजन को महंगाई से राहत देने के सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है. वहीं सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि सस्ती दर पर प्याज मिलने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत' मिलेगी.
कल इस स्थान पर मिलेंगे 35 रुपए किलो की दर से सरकारी प्याज :
कल इन 10 स्थानों पर उपलब्ध रहेंगी प्याज वैन
- नेहरू सहकार भवन, 22 गोदाम सर्किल
- उद्योग भवन
- श्याम नगर मेट्रो स्टेशन
- शिप्रा पथ/परमहंस मार्ग, मानसरोवर,
- मध्यम मार्ग, सिटी पार्क के पास, मानसरोवर
- सांगानेर (पुलिस थाने के पास/ मालपुरा गेट)
- जगतपुरा (रेलवे फाटक के पास)
- सीकर रोड/वीकेआई (खेतान हॉस्पिटल/एक नम्बर बस स्टैण्ड)
- वैशाली नगर (आम्रपाली सर्किल)
- झोटवाड़ा (शालीमार सर्किल/नेताजी की चक्की के पास)
#Jaipur: कल इस स्थान पर मिलेंगे ₹35 किलो की दर से सरकारी प्याज
— First India News (@1stIndiaNews) September 25, 2024
कल इन 10 स्थानों पर उपलब्ध रहेंगी प्याज वैन, नेहरू सहकार भवन, 22 गोदाम सर्किल, उद्योग भवन, श्याम नगर मेट्रो स्टेशन, शिप्रा पथ/परमहंस मार्ग...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/gNirFL1bcg