जयपुरः कोटपूतली के किरतपुरा में 'ऑपरेशन चेतना' जारी है. जहां बोरवेल में गिरी बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ऐसे में अभी कुछ देर और इंतजार करना पड़ सकता है. रेस्क्यू टीम को बच्ची दिखाई दे रही है. लेकिन बच्ची तक पहुंचने में पत्थर बाधा बन रहा है. पत्थर को काटने का कार्य जारी हैं.
चेतना तक पहुंचने के बाद उसे बाहर निकाला जाएगा. फिर उसे कोटपूतली के BDM अस्पताल ले जाया जाएगा. अस्पताल परिसर और रास्तों में पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. अस्पताल प्रशासन और पुलिस को अलर्ट मोड में रखा गया है. सांसद राव राजेंद्र सिंह, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल मौके पर मौजूद है. जिला प्रशासन ने परिजनों से भी मुलाकात की है.
कोटपूतली के किरतपुरा में 'ऑपरेशन चेतना'
— First India News (@1stIndiaNews) January 1, 2025
अभी कुछ देर और करना पड़ सकता इंतजार, रेस्क्यू टीम को बच्ची दे रही दिखाई, लेकिन बच्ची तक पहुंचने में पत्थर बन रहा बाधा...#RajasthanWithFirstIndia #KotputliBorewellAccident @DmKotputli_B @NDRFHQ @SDRFRaj @PoliceRajasthan pic.twitter.com/oQT0MparfW