नई दिल्लीः अमेरिका में ऑपरेशन सिंदूर पर जयशंकर ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा. हमने अपने समकक्षों के साथ आतंकवाद की प्रकृति को साझा किया है. भारत इसका कई दशकों से सामना कर रहा है. हम आज इसका बहुत दृढ़ता से जवाब देने के लिए दृढ़ हैं.
इससे पहले क्वाड देशों ने पहलगाम हमले की निंदा की. बता दें कि जयशंकर क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने अमेरिका गए हैं.